UPSC Prelim Syllabus Paper 1 and Paper 2 in Hindi

UPSC Prelim Syllabus Paper 1 and Paper 2 in Hindi, upsc prelims syllabus in hindi pdf download नमस्कार विद्यार्थियों जैसा की आप जानते हैं संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा के सिलेबस को तीन भागों में बांटा गया है जिसमें प्रारंभिक (Preliminary exam), मेन्स (Mains) और साक्षात्कार (Interview) सम्मिलित है | इस लेख में हम आपको UPSC Prelims Syllabus 2020-21 के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहें हैं, बता दें कि यूपीएससी का प्रारंभिक (Preliminary exam) किसी भी उम्मीदवार की वर्तमान मामलों की समझ और निर्धारित समय के अंदर योग्यता को टेस्ट करने के लिए बनाया गया है |

[lwptoc title=”Contents”]

UPSC Prelim Syllabus Details

UPSC Prelim Syllabus Paper 1 and Paper 2 in Hindi

UPSC Prelims paper को पास करना हर उम्मीदवार के लिए आवश्यक है, इसके पश्चात् ही आप mains परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं | इसके अलावा mains पेपर के सिलेबस को किसी भी अपने एक विशिष्ट विषय में एक उम्मीदवार की शैक्षणिक विशेषज्ञता को चेक करने के लिए बनाया गया है | आप यह समझें कि मुख्य परीक्षा में 9 पेपर होते हैं, प्रारंभिक और मेन्स परीक्षा एक लिखित परीक्षा है जो भी उम्मीदवार इन दोनों परीक्षा में सफल होते हैं उन्हें ही साक्षात्कार (interview) के लिए बुलाया जाता है |

Read This :-

UPSC Syllabus Prelims 2020-21 संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) पाठ्यक्रम को समझना बहुत ही महत्वपूर्ण है, जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए उस परीक्षा का सिलेबस जानना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, इसी को ध्यान में रखकर हम आपको UPSC IAS Prelims Syllabus in Hindi के बारे में जानकारी देंगे | इसलिए आप सभी हमारे द्वारा लिखे इस लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें |

UPSC Prelim Syllabus in Hindi

Download IAS Prelims Syllabus – UPSC द्वारा सिविल सेवा परीक्षा (CSE) द्वारा आयोजित किया जाता है जिसके द्वारा उम्मीदवार IAS, IPS और IFS जैसे विभिन्न पदों के लिए चयनित होते हैं | आपको बता दें कि Prelims exam, UPSC की चयन प्रक्रिया का पहला चरण है एवं उम्मीदवारों को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के दो सामान्य अध्यन के पेपर देने होते हैं इसमें से एक पेपर – II को सिविल सेवा एप्टीट्यूड टेस्ट (CSAT) के रूप में भी जाना जाता है | इस पेपर में पास होने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 33% अंक लाने होते हैं |

UPSC Prelim Syllabus 2020 Exam Pattern

संघ लोक सेवा आयोग UPSC Prelims exam 2020 में कुल 400 अंकों के दो ऑब्जेक्टिव टाइप के पेपर सामान्य अध्ययन I और सामान्य अध्ययन II या CSAT पेपर होते हैं, यह समझें कि यह दोनों पेपर एक ही दिन में आयोजित होते हैं, दोनों पेपर ऑफलाइन होंगे जिसमें आपको पेन की मदद से OMR सीट भरना होता है, Prelims Admit Card परीक्षा की तारीख से 2-3 सप्ताह पहले यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाते हैं |

UPSC Prelim Syllabus Paper 1 and Paper 2

नीचे दिए गए table के माध्यम से समझें :-

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam Pattern)

सामान्य अध्ययन I (General Studies-I)

सामान्य अध्ययन II (CSAT)

प्रश्नों की संख्या (Total Question)

100 80
नकारात्मक अंक (Negative marks) प्रश्न का 1/3rd यानी -0.66 अंक हर गलत उत्तर के लिए काटे जायेंगे

प्रश्न का 1/3rd यानी -0.83 अंक हर गलत उत्तर के लिए काटे जायेंगे

परीक्षा की अवधि (Exam Duration)

2 घंटे 2 घंटे
यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा तिथि (Exam Date) 31 मई 2020

31 मई 2020

परीक्षा की भाषा (Language)

अंग्रेजी / हिन्दी अंग्रेजी / हिन्दी
अधिकतम अंक (Maximum Marks) 200

200

कट ऑफ मार्क्स (Cut off marks)

मेरिट लिस्ट के अनुसार

33% (66 अंक)

UPSC Prelim Syllabus Paper-1 General Studies-I  (पेपर 1 के लिए सिलेबस)

यहाँ ध्यान दें कि IAS Prelims paper 1 में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे :-

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं |
  • भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन |
  • भारतीय और विश्व भूगोल-भौतिक, सामाजिक, भारत और विश्व का आर्थिक भूगोल |
  • भारतीय राजनीति और शासन-संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकार के मुद्दे, आदि |
  • आर्थिक और सामाजिक विकास-सतत विकास, गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र में की गई पहल आदि |
  • पर्यावरणीय पारिस्थितिकी, जैव-विविधता के सामान्य मुद्दे |
  • जलवायु परिवर्तन
  • सामान्य विज्ञान
UPSC Prelim Syllabus Paper-II General Studies-II  (पेपर 2 के लिए सिलेबस)
  • संचार कौशल और कम्युनिकेशन स्किल्स (Interpersonal skills with communication skills)
  • तार्किक और विश्लेषणात्मक क्षमता
  • निर्णय लेना और समस्या समाधान (Decision making and problem-solving)
  • सामान्य मानसिक क्षमता (General mental ability)
  • न्यूमेरिकल एबिलिटी (Basic numeracy, numbers and their relations, orders of magnitude)
  • डाटा इंटरप्रिटेशन (चार्ट, रेखांकन, तालिका, डेटा पर्याप्तता (data sufficiency) आदि – Class X स्तर)

1 thought on “UPSC Prelim Syllabus Paper 1 and Paper 2 in Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.