CCC Exam Ki Taiyari Kaise Kare ! पूरी जानकारी हिंदी में

CCC Exam Ki Taiyari Kaise Kare, ccc की पूरी जानकारी हिंदी में, नमस्कार विद्यार्थियों, आज हम आपको CCC Course के बारे में, अर्थात Course on Computer Concept की पूरी जानकारी हिन्दी में उपलब्ध करायेंगे | ccc preparation, CCC Exam kya hai? CCC क्यों करना चाहिए, CCC Exam करने के फायदे? CCC Exam केसे होता है? CCC kitne Month ka Course hai, कुछ एसे ही जानकारी आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएगे|

CCC Exam Ki Taiyari Kaise Kare

CCC Exam Ki Taiyari Kaise Kare की पूरी जानकारी हिंदी में

CCC Exam Ki Taiyari Kaise Kare आप सभी विद्यार्थी यह जानना चाहते हैं तो सबसे पहले जानते है कि CCC Exam kya hota hai? जैसा की आप CCC Full Form से समझ रहे होगे की Course on Computer Concept, CCC एक ऐसा Course होता है, जिसको करने से आपको Computer की Basic Knowledge की जानकारी प्राप्त होती है| जैसे MS Word, MS Excel, Notepad, Oprating System, Multimedia And Internet आदि |

CCC Certificate Other Certificate अलग-अलग इसलिए होता है, क्योंकि ‘CCC’ Government द्वारा तैयार किया Certificate है| जिसे Government संस्था NIELIT (National Institute of Electronics & Information Technology) द्वारा Certificate Issued किया जाता है|

CCC करने से आपको Computer की Basic Knowledge की जानकारी हो जाएगी, जिससे आपको Computer के Basics Parts, Characteristics of Computer, Application of Computer,  Number System, Coding Schemes, Central Processing Unit (CUP), Main Memory Unit, RAM, ROM, What is Cache Memory, Multimedia Application USES, Microsoft Word, MS-Excel and Word Processing, Application की जानकारी अच्छे से प्राप्त हो जाएगी|

CCC करने के करने से लाभ यह है कि किसी भी Government Job में Computer से related जानकारी एव Certificate लगता है, जो Gov से Approved हो, CCC Certificate अनिवार्य है, की भी रैंक जैसे group C/D  Government Job के लिए, CCC Certificate के बिना आप Form Apply नहीं कर पाएगे |

तो आइये समझते हैं, CCC कितने दिनों का Course है, आप सभी को बता दे की CCC Diploma मात्र 80 Days यानि 80 Hours का Course होता है| जो किसी भी Private Institute, जैसे UPTEC, STEP-UP आदि  Institute CCC Course कराती है| जिसमे आपको Computer के Basics Parts जो Particle, Classes Notes And Theory के माध्यम से बता जाता है, जो कुछ इस प्रकार से होता है –

अगर आप सभी विद्यार्थियों को Computer के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है तो आप जल्द ही CCC Course कर ले, आपके लिए बहुत ही लाभकारी है | तो चलिए देखते है की, CCC Syllabus in Hindi में क्या है|

CCC Syllabus in Hindi :-

  • इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर
  • इंट्रोडक्शन टू GUI ऑपरेटिंग सिस्टम
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ल्ड
  • माइक्रो ऑफिस एक्सेल
  • कंप्यूटर कम्युनिकेशन एंड इंटरनेट
  • बेसिक फाइनेंस टर्म
  • WWW एंड वेब ब्राउज़र
  • स्प्रेडशीट्स

CCC Exam ki Taiyari kaise kare :-

Course on Computer Concept (CCC) Exam ki taiyari करने के लिए निम्लिखित बातो पर ध्यान देना आवश्यक है –

  • CCC Exam ki taiyari करने के लिए आपको एग्जाम के वक्त आपको Practice करना है |
  • Coaching, Institute के बनाये गए Notes अच्छे से पढ़ ले |
  • CCC Previous Paper Solve करे |
  • परीक्षा के समय आप शिर्फ़ CCC Practice Paper, Solve Paper, Objective Question पर ज्यादा-से ज्यादा Focus करे |
  • आप सभी NIELIT की Official Website पर जाकर Previous Solve Paper, Practice Paper Download कर सकते है|
  • आप हमारे बताएगे Tips को Follow करे आप जरुर Success होगे |

CCC का एग्जाम कब और कैसे होता है?

विद्यार्थियों CCC का Exam जब भरते है। तो आपको CCC एग्जाम फॉर्म में आपको कुछ बाते भरनी होती हैं जैसे कि आप किस जिले में और किस महीने में आपको Exam देना है, आप Select कर सकते है, एवं आपके Exam के कुछ दिन पहले ही आपका एडमिटकार्ड CCC पर अपलोड कर दिया जाता है, और आप CCC की official website से अपना Admit card डाउनलोड कर सकते है। आपके Admit Card पर आपको Exam डेट, Exam सेंटर और एड्रेस जैसी Information दी गयी होती है।

CCC Exam में आपको 100 प्रश्न दिए जाते है। जिसमे आपको पास करने के लिए 50 प्रश्नो का उत्तर सही-सही देना होता है फिर आपको उसी के हिसाब से ग्रैड दिए जाते है जो निम्नलिखित हैं –

CCC Exam Point : CCC Exam में 100 MCQ प्रश्न में दिए जाते है, जिसे आपको Online Computer में बैठ कर देना होता है| जिसमे आपको CCC Pass करने के लिए Minimum 50% लाना होता है| Number के हिसाब से Grading दिए जाते है, जो कुछ इस प्रकार के होते है –

Correct AnswerGrade
50 to 54D
55 to 64C
65 to 74B
75 to 84A
>=85S

CCC Exam कैसे होता है?

हम आप सभी प्रतियोगी छात्रों को बता दे की CCC Exam Online होता है, जो Private Institute में होते है और CCC Exam प्रतेक महीने में हर City में Conduct होता है|

यह भी पढ़ें :-

उपर्युक्त जानकारी से आपको यह समझ में आ गया होगा कि CCC Exam Ki Taiyari Kaise Kare | किसी प्रकार की शंका यदि आपके मन में है तो हमसे comment के माध्यम से पूछ सकते हैं |

CCC Question Paper PDF Download

CCC Model Question Paper PDFDownload

1 thought on “CCC Exam Ki Taiyari Kaise Kare ! पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.