Syllabus

Bihar BED CET Syllabus and Exams Patterns 2020

Bihar BEd CET Syllabus 2020, Bihar Bed Entrance Exam syllabus in Hindi नमस्कार विद्यार्थियों यदि आप बिहार बीएड में प्रवेश पाना चाहते हैं और परीक्षा पैटर्न व सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी चाहते हैं हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई syllabus को अवश्य पढ़ें | यहाँ हमने Bihar B.Ed Exam Pattern & Syllabus की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराया है | यदि आप उम्मीदवार बिहार बीएड का न्यू सिलेबस की खोज कर रहें हैं तो आप इस लेख Bihar B.Ed Common Entrance Test 2020 के लिए सिलेबस देख सकते हैं| बिहार बीएड सीईटी परीक्षा 2020 की तैयारी करने और अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए सिलेबस की जानकारी अत्यंत आवश्यक है |

[lwptoc title=”Contents”]

Bihar BED CET Syllabus and Exams Patterns

आपको बता दें कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा बिहार (LNMU) के अधिकारियों लॉक डाउन के इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए B.ET CET आयोजित करने का निर्णय लिया है, जो भी उम्मीदवार Bihar B.Ed CET 2020 परीक्षा में शामिल होने जा रहें हैं वे लोग यहाँ से Bihar B.Ed New Syllabus 2020 डाउनलोड कर सकते हैं |

Read This :-
विभाग का नाम ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा बिहार (LNMU)
परीक्षा का नाम बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 (Bihar B.Ed CET)
परीक्षा का प्रकार प्रवेश परीक्षा
ऑफिसियल वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in

Bihar BED CET Exams Patterns 2020

बिहार बीएड सीईटी परीक्षा पैटर्न 2020 के बारे में पूरी जानकारी निम्नलिखित है, उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल के माध्यम से बिहार बीएड एग्जाम पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, बता दें कि

  • bihar B. Ed CET Exam में 6 Subject या सेक्शन सम्मिलित होंगे जिसमे से प्रत्येक विषय से 15 प्रश्न पूछे जायेंगे |
  • परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक दिया जाएगा |
  • इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है |
  • इस परीक्षा के लिए प्रतियोगिओं को 2 घंटे का समय दिया जाएगा |
विषय (Subject) प्रश्नों की संख्या (Questions) अंक (marks)
सामान्य अंग्रेजी समझ (General English Comprehension ) 15 15
सामान्य संस्कृत समझ (General Sanskrit Comprehension) 15 15
सामान्य हिंदी (Hindi) 15 15
तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क (Reasoning) 25 25
सामान्य जागरूकता (General Awareness) 40 40
स्कूलों में शिक्षण-अधिगम पर्यावरण (Teaching-Learning Environment in Schools) 25 25
संपूर्ण (total) 135 135

Bihar BED CET Syllabus (बिहार बीएड सीईटी सिलेबस)

LNMU bed Entrance Exam 2020 जो भी छात्र बिहार B.Ed कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 की परीक्षा देने जा रहें हैं वे लोग तैयारी करने से पहले इस साल के नए सिलेबस को चेक कर सकते हैं | परीक्षा के लिए अच्छी तरह से तैयारी के साथ आपको परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न देखना भी जरुरी है | यहाँ पर हमने Bihar B.Ed CET Exam Syllabus Details Hindi में उपलब्ध करा रहे हैं, जो आपकी परीक्षा की तैयारी करने में अत्यधिक सहायक सिद्ध होगा |

Bihar BED CET New Syllabus में 6 विषय है जैसे –

  1. सामान्य अंग्रेजी समझ (General English),
  2. सामान्य संस्कृत (General Sanskrit),
  3. सामान्य हिंदी (Hindi),
  4. तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क (Reasoning),
  5. सामान्य जागरूकता (General Awareness)
  6. स्कूलों में शिक्षण-अधिगम पर्यावरण (Teaching-Learning Environment in Schools)

सम्मिलित किया गया है जिसकी तैयारी करने के लिए आपको उचित टाइम टेबल बनाना होगा | परीक्षा में प्रत्येक विषय से 15-15 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे |

Bihar BED CET Syllabus in Reasoning

  • Syllogism
  • Statement and Arguments
  • Statement and Assumptions
  • Statement and Courses of Action
  • Statement and Conclusions
  • Deriving Conclusion
  • Assertion and Reason
  • Punch lines
  • Situation Reaction Tests
  • Cause & Effect, Analytical Reasoning

Bihar BED CET Syllabus in General Awareness

Bihar BED CET Syllabus in General English Comprehension

  • Fill in the Blanks
  • Antonyms/Synonyms.
  • Idioms & Phrases
  • Spelling Error
  • One word Substitution

Bihar BED CET Syllabus General Sanskrit Comprehension

  • संधि/समास
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • रस/छन्द/अलंकार
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • गद्यांश
  • रिक्त स्थान की पू्ति
  • व्याकरण

Bihar BED CET Syllabus सामान्य हिंदी (Hindi)

  • संधि /समास
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • रस / छन्द /अलंकार
  • मुहावरों और लोकाक्तियाँ/कहावतें
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • गद्यांश
  • रिक्त स्थान की पूर्ति
  • व्याकरण
  • पर्यायवाची / विपरीतार्थक शब्द
Bihar BED CET Syllabus PDF Download
Related Study Material :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.