Lucent GK in Hindi PDF For All Competitive Exams

General Knowledge, lucent gk notes, Lucent GK in Hindi, One Liner General Knowledge Book लगभग सभी एकदिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए एक महत्वपूर्ण खंड है | lucent gk pdf आप सभी विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा स्रोत है। आज हमारे द्वारा lucent gk book के कुछ महत्वपूर्ण 1000+ प्रश्नों का संग्रह आप तक साझा कर रहे है | इस पुस्तक की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें केवल उन प्रश्नों का उल्लेख किया है जो एसएससी सीजीएल या अन्य कई एक दिवसीय परीक्षा में पूछे जा चुके है और आगामी परीक्षा के लिए आवश्यक हैं। क्योंकि जीके का कोई निश्चत पाठ्यक्रम नहीं होता है, इसलिए आपको lucent book pdf का सटीक अध्ययन करना चाहिए।

Lucent GK in Hindi

ऐसे छात्र जो SSC-CGL/CHSL/CPO/Clark, UPSSSC Exam – Junior Assistant, VDO, Lower Subordinate, UPPCS Prelims, Railways Group ‘D’ आदि एक दिवसीय परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए यह Lucent GK Samanya Gyan, Lucent GK in Hindi के चुने हुये प्रश्नो का संग्रह उत्तर के साथ इस लेख में दिया जा रहा है।

1000 One Liner gk in Hindi pdf :-

  • संयुक्त राष्ट्र संघ के पहले महासचिव कौन थे? त्रिग्वेली
  • इस समय संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने देश सदस्य हैं ? 193
  • संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के कितने देश सदस्य होते हैं ? 15
  • संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के कितने देश स्थाई सदस्य हैं? 5
  • अंतरराष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है ? द हेग, हॉलैंड में
  • संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्तमान महासचिव कौन है ? बान-की-मून
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में भाषण देने वाले भारतीय कौन थे ? अटल बिहारी वाजपेयी
  • संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्य कितने वर्ष के लिये चुने जाते हैं ? 2 वर्ष
  • संयुक्त राष्ट्र संघ का 193वां सदस्य कौनसा देश बना था ? दक्षिण सूडान
  • किस विटामिन की कमी से खून का रुकाव बंद नहीं होता ? विटामिन K
  • लाल मिट्टी का रंग लाल क्यों होता है ? लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण
  • भारत के कितने प्रतिशत क्षेत्रफल पर खेती होती है ? 51%
  • भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों में जंगलों को काटकर जो खेती की जाती है, वह क्या कहलाती है ? झूम खेती
  • भारत में रेशम का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ? कर्नाटक
  • टेस्ट मैचों में भारत की और पहला शतक किसने लगाया था ? लाला अमरनाथ ने
  • हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ? 14 सितंबर
  • ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया? भगत सिंह ने
  • जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ ? 1919 ई. अमृतसर
  • 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की ? फॉरवर्ड ब्लॉक
  • ‘पंजाब केसरी’ किसे कहा जाता है ? लाला लाजपत राय
  • ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा की गई ? राजा राममोहन राय
  • स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था ? मूलशंकर
  • ‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया ? दयानंद सरस्वती
  • ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की ? स्वामी विवेकानंद
  • वास्कोडिगामा भारत कब आया ? 1498 ई.
  • वास्कोडिगामा कहाँ का रहने वाला था ? पुर्तगाल
  • हवा महल कहाँ स्थित है ? जयपुर
  • सिख धर्म का संस्थापक किस सिख गुरु को माना जाता है ? गुरु नानक
  • सिखों का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है ? बैसाखी
  • ‘लौह पुरुष’ किस महापुरुष को कहा जाता है ? सरदार पटेल
  • नेताजी किस महापुरुष को कहा जाता है ? सुभाष चंद्र बोस
  • सांडर्स की हत्या किसने की थी ? भगत सिंह
  • 1857 ई. के विद्रोह में किसने अपना बलिदान सबसे पहले दिया ? मंगल पांडे
  • भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ? सरोजिनी नायडु
  • भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी? बोधगया
  • आर्य समाज की स्थापना किसने की ? स्वामी दयानंद ने
  • पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ? गुरुमुखी
  • भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है ? कन्याकुमारी
  • भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ? अरुणाचल प्रदेश
  • इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ? मधुमेह
  • बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ? आसाम
  • कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ? विटामिन C
  • भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ? विलियम बैंटिक
  • कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ? चीन
  • गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ? सिद्धार्थ
  • भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ? राष्ट्रपति
  • रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ? विटामिन A
  • पोंगल किस राज्य का त्योहार है ? तमिलनाडु
  • गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ? पंजाब
  • टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ? जॉन लोगी बेयर्ड
  • भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ? रजिया सुल्तान
  • मछली किसकी सहायता से सांस लेती है ? गलफड़ों
  • माउन्ट एवेरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी ? संतोष यादव
  • दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री की समाधि का क्या नाम है ? विजय घाट
  • महाभारत के रचियता कौन हैं ? महर्षि वेदव्यास
  • अर्थशास्त्र नामक पुस्तक किसने लिखी ? चाणक्य (कौटिल्य)
  • ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा किसने दिया ? लाल बहादुर शास्त्री

Lucent GK in Hindi Oneliner :-

  • संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष कौन था ? डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ? डॉ. भीमराव अंबेडकर
  • विश्व ‘रेडक्रास दिवस किस तारीख को मनाया जाता है? 8 मई
  • ‘सूर्योदय का देश के नाम से कौनसा देश प्रसिद्ध है? जापान
  • अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? 8 मार्च
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में सबसे छोटा राज्य कौन–सा है? गोवा
  • ओणम किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ? केरल
  • दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी ? 1911
  • सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है ? शुक्र
  • भारत का राष्ट्रीय पशु कौनसा है ? बाघ
  • पेस मेकर का सम्बन्ध शरीर के किस अंग से है? हृदय
  • मानव शरीर की किस ग्रन्थि को ‘मास्टर ग्रन्थि’ कहा जाता है? पियूष ग्रंथि
  • कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौनसा है? हीरा
  • एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था? रांटजन
  • किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया? तांबा
  • अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखायी पड़ता है? काला
  • दूरबीन का आविष्कार किसने किया था? –  गैलिलियो ने
  • दिल्ली स्थित महात्मा गाँधी की समाधि का क्या नाम है ? –  राजघाट
  • भारत में पहली रेल कहाँ से कहाँ तक चली? –  बम्बई (वर्तमान मुंबई) से थाने तक
  • भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई? –  कोलकाता
  • भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ? –  1853
  • प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन थे ? –  स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा , 1984 में
  • भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ? – श्रीमती सुचेता कृपलानी
  • हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ? –  पं. भगवत दयाल शर्मा
  • संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई ? –  24 अक्तूबर 1945
  • संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? –  न्यूयॉर्क
  • संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित किया गया ? –  अनुच्छेद 343
  • ओलंपिक खेलों की एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय कौन है ? –  अभिनव बिंद्रा
  • ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों बाद होता है? –  4 वर्ष
  • सन 2016 में ओलंपिक खेल कहाँ होंगे ? –  रियो डी जिनेरो
  • अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ? –  10 दिसंबर
  • हरियाणा की कौनसी नस्ल की भैंस प्रसिद्ध है ? –  मुर्राह
  • प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर कहाँ स्थित है ? –  गुडगाँव
  • विशाल हरियाणा पार्टी किसने बनाई थी ? –  राव विरेन्द्र सिंह
  • हरियाणा का क्षेत्रफल कितना वर्ग किलोमीटर है ? –  44212
  • भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौनसा है ? –  मोर
  • भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौनसा है ? –  गंगा डॉलफिन
  • भारत का राष्ट्रीय फल कौनसा है ? –  आम
  • भारत का राष्ट्रीय फूल कौनसा है ? –  कमल
  • भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौनसा है ? –  बरगद
  • भारत का राष्ट्रीय खेल कौनसा है ? –  हॉकी
  • भारत के राष्ट्रीय झंडे की लम्बाई और चौड़ाई में अनुपात कितना होता है ? –  3:2
  • भारत का राष्ट्रगान किसने लिखा ? –  रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • भारत का राष्ट्रगीत कौनसा है ? –  वंदेमातरम्
  • भारत का राष्ट्रगीत किसने लिखा है ? –  बंकिमचन्द्र चटर्जी
  • महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता सबसे पहले किसने कहा ? –  नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने
  • हमारा राष्ट्रीय पंचांग कौनसा है ? –  शक संवत्
  • राष्ट्रगान गाने की अवधि कितनी है ? –  52 सेकंड
  • रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी? –  हेनरी बेकरल ने
  • हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ? –  पं.भगवत दयाल शर्मा
  • किस देश की स्थलसीमा सर्वाधिक देशों के साथ लगती है ? –  चीन
  • बैरोमीटर के पठन में तेजी से गिरावट किस बात का सूचक है ? –  तूफ़ान का
  • भारतीय मरूस्थल का क्या नाम है ? –  थार
  • काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य किस राज्य में है ? –  आसाम
  • पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा में घूमती है ? –  पश्चिम से पूर्व
  • उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है? –  शिप्रा
  • निम्न में से कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है? –  चांदी
  • ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है ? –  मीथेन
  • “स्वतन्त्रता मेरे जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा” किसने कहा था? –  लोकमान्य तिलक
  • राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है? –  छह वर्ष
  • हिंदी भाषा की लिपि कौनसी है ? –  देवनागरी
  • हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है ? –  दुग्ध मेखला या मिल्की वे
  • हिंदी भाषा का पहला समाचारपत्र कौनसा था ? –  उदंत मार्तण्ड
  • तुलसीदासकृत रामचरितमानस हिंदी भाषा की किस बोली में लिखी गयी है ? –  अवधी
  • हरियाणा के राज्यकवि कौन कहलाते हैं ? –  उदयभानु हंस
  • आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत कब और कहाँ से हुई ? –  एथेंस (यूनान) में 1896 में
  • भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है ? –  हाकी

Lucent GK in Hindi pdf Download

General Knowledge 2020 Quiz in HindiClick Here
General Awareness in Hindi Questions PDF DownloadClick Here
Objective General Awareness PDF 2020 DownloadClick Here
One Liner General Knowledge Questions Answers PDFClick Here
Rapid General Knowledge 2020 PDF DownloadClick Here
objective general knowledge in hindi pdf downloadClick Here
Kiran SSC General Awareness Book PDF DownloadClick Here
India and World Geography Dr. Khullar in English Hindi PDFClick Here
India Atlas Book PDF in Hindi DownloadClick Here
Arihant General Knowledge PDF DownloadClick Here
Lucent GK in EnglishClick Here
lucent book pdfClick Here
Bihar Lucent gk in HindiClick Here

3 thoughts on “Lucent GK in Hindi PDF For All Competitive Exams”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.